नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट theknowledgetab.com पर। दोस्तों आज हम आपसे Aadhar Card से जुडी बात करने वाले है, तो अगर आपको भी जाननी है Aadhaar Card से जुड़ी तमाम बातें तो पढ़िए हमारे आज के इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक, जहाँ हम आपसे करेगे Aadhaar Card से जुड़ी कुछ खास बातचीत।
देश में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक unique document है, जिसमें की किसी भी Person की जरूरी जानकारी मौजूद होती है। किसी भी Company की SIM निकलवाने के लिए भी Aadhar Card अनिवार्य हो गया है। हालांकि, आज कल बहुत सारे लोग किसी के भी Aadhaar Card पर SIM निकलवा कर Use कर रहे हैं। अगर कोई आपके Aadhaar Card का गलत उपयोग कर रहा है तो आप आसानी से घर बैठे Check कर सकते हैं और फिर उसकी Complaint भी दर्ज करवा सकते हैं।
अब सिर्फ ये Aadhaar Card होगा Valid, ऐसे करें Download
हाल ही में Telecom Department ने एक Tools Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAFCOP) को lunch किया है। इस tool की help से कोई भी व्यक्ति अपने Aadhar Number से जुड़े सभी Phone Numbers की जांच कर सकता है और पता लगा सकता है कि उसके Aadhaar Card की help से कितने Mobile Number गैरकानूनी तरीके से Use किए जा रहे हैं। बता दें कि TAFCOP website से कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से चल रहे numbers से भी छुटकारा पा सकते हैं।
Online ऐसे करें चेक
अपने Aadhar से जुड़े Mobile SIM के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद यहां अपना Phone Number डालकर Request OTP Button पर Click करना होगा। जिसके बाद आपको अपने Mobile Number पर एक OTP आएगा, जिसे फिर आपको Website पर डालना होगा। ऐसा करने पर आपको आपके Aadhar से जुड़े सभी Number Website पर दिखने लगेंगे। जिसके बाद आप यहां उन सभी गैरकानूनी Numbers को Report and Block कर सकते हैं।
आधार कार्ड से रजिस्टर्ड फोन नंबर को इस तरह चेक करें (Phone Numbers Registered Against The Aadhaar Number)
1. आपको Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection Portal पर जाना है।
2. यहां आपको अपना Mobile Number Enter करना होगा।
3. अब आपको OTP request पर Click करना होगा।
4. अब Valid OTP Enter करें।
5. आपके Aadhaar Number से जुड़े सभी Number Websites पर दिखाई देने लगेंगे।
6. इन Numbers की List में से आप उन Numbers की report कर सकते हैं और Block करा सकते हैं, जो use में नहीं है या जिनकी आपको जरूरत नहीं है।
7. एक Aadhaar के खिलाफ Nine से अधिक Number वाले लोगों को एक SMS भेजा जाएगा।
8. इसके अलावा आप Step 5 का use करके अतिरिक्त Connections को नियमित किया जा सकता है।
9. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके द्वारा दर्ज किया गया Mobile number पहले से ही Aadhaar से जुड़ा होना चाहिए।
Market से Print कराया गया PVC Aadhaar Card नहीं है मान्य, खुद UIDAI ने बताया बेकार!
Aadhaar Card Update: Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने सुरक्षा उपायों की कमी के कारण Market से Print कराए गए PVC Aadhaar Card के Use न करने के लिए कहा है। UIDAI ने अपने twitter account से Recent में ही किए गए एक Twit में कहा कि वह हम इसके Uses को strongly discrete करता है क्योंकि इनमें कोई Security Features नहीं होते हैं।
PVC Aadhaar Card में कई Security Features के साथ Photograph and demographic details तथा एक Digital रूप से Signed Secure QR Code होता है। इस्तेमाल करने योग्य Aadhaar PVC Card को आप 50 Rupees (GST And Speed Pot Fees सहित) को Pay करके UIDAI से मंगवाया जा सकता है। UIDAI इसे Fast Post द्वारा निवासी के Address पर भेजता है।
PVC Card में मिलने वाले Security Features
सुरक्षित क्यूआर कोड – secure qr code
होलोग्राम – hologram
माइक्रो टेक्स्ट – micro text
घोस्ट इमेज – ghost image
जारी करने की तिथि और प्रिंट करने तिथि – Issue date and print date
गिलोच पैटर्न (Guilloche Pattern) – Guilloche Pattern
उभरा हुआ आधार लोगो – embossed base aadhaar logo
Aadhaar PVC Card कैसे Order करें?
ऐसे करें Online apply
1. सबसे पहले आपको UIDAI की official website uidai.gov.in पर Online Application करना होगा।
2. इसके बाद आपको ‘My Aadhaar’ Section में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर click करना होगा।
3. Page Open होने पर आपको अपने Aadhaar का 12 digits का Number या 16 digits का Virtual ID या 28 Digits का Aadhaar Enrollment ID डालना होगा।
4. अब आपको Security Code या CAPTCHA भरना होगा। इसके बाद आपको Send OTP पर click करना होगा।
5. इसके बाद आपके Register Mobile पर एक OTP आएगा। जिसे आपको खाली जगह में लिखकर Submit करना होगा।
6. Form submission के बाद आपको Aadhaar PVC Card का एक Priview Open होगा।
7. अब आपको इसके लिए payment option पर click करना होगा। यहां आपको 50 rupees की fees जमा करनी होगी।
8. Payment करते ही Aadhaar PVC Card का Order Proccess पूरा हो जाएगा।
9. पूरी Proccess Complete हो जाने के बाद UIDAI Five Days के अंदर Indian Post को भेज देगा।
10. इसके बाद Speed Post के जरिए आपको New Card भेज दिया जाएगा।
Payment successful होने के बाद आपको Digital signature वाली Slip भी मिलेगी, जिसे आप Download कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको एक सेवा अनुरोध संख्या SMS द्वारा भी भेजा जायेगा। order होने के Five Working Days के अंदर UIDAI Aadhaar Card को Dispatch कर देता है। यह आपके पास Indian Post की Speed Post सेवा के माध्यम से आता है।
इसे भी पढ़े Instagram Reels Download kaise kare | How to Download Instagram Reels
इसे भी पढ़े Sudoku kaise khelte hain
3 thoughts on “Aadhaar Card – आपके Aadhaar Card से रजिस्टर हैं कितने मोबाइल नंबर, घर बैठे ऑनलाइन करें पता”