Bachchhan Paandey से सामने आया Kriti Sanon का धमाकेदार Look
Bachchhan Paandey – Akshay Kumar की Bachchhan Paandey से कृति सेनन (Kriti Sanon) का Look Release हो गया है। इस Poster में Kriti Sanon Gun थामे और Akshay Kumar के साथ Bike पर बैठे नजर आ रही हैं। बच्चन पांडे का Trailer आज यानी 18 Febuary को Release हो गया है। ये Film 18 March, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Akshay Kumar की बच्चन पांडे से Kriti Sanon का Look Release हो गया है। gangster based film में वह रॉ, रियल और एडवेंचरस नज़र आएंगी। Kriti Sanon ने ‘बच्चन पांडे’ (Akshay Kumar Bachchhan Paandey) को Poster को Share करते हुए लिखा, बघवा का बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) और मुंबई कू मायरा, क्या होगी हमारी Story? इस Poster में Kriti Sanon Gun थामे और Akshay Kumar के साथ Bike पर बैठी नजर आ रही हैं।
Housefull 4 के बाद, Kriti And Akshay इस Film में फिर से एक साथ दिखाई देंगे। इस Poster को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों कि Chemistry दर्शकों को देखने को मिलेगी।
Akshay Kumar की मुख्य भूमिका वाली ‘बच्चन पांडे’ को Farhad Samji द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसमें उम्दा विसुअल्स, Best Action Choreography, एक unconventional background Score जैसी चीजों पर खास ध्यान दिया गया है। Akshay Kumar and Kriti Sanon के अलावा film में Arshad Warsi, Jacqueline Fernandez, Pankaj Tripathi, Abhimanyu Singh, Sanjay Mishra भी नजर आएंगे।
Sajid Nadiadwala के साथ अक्षय कुमार की ये चौथी Film है। इससे पहले दोनों ने ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ में काम किया है। बच्चन पांडे सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। मेकर्स पहले ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर चुके हैं। ये फिल्म 18 मार्च, 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Bachchhan Paandey Trailer: होली पर गोली ला रहे हैं Akshay Kumar, धमाकेदार ट्रेलर में मजेदार हैं अरशद वारसी और कृति सेनन
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (kriti sanon) की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Paandey) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। गैंगस्टर बनकर अक्षय कुमार ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Paandey Trailer)में धमाल मचाने वाले हैं। खिलाड़ी ने अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के ट्रेलर (Akshay Kumar Bachchan Paandey) को शेयर करते हुए लिखा, ”धूम धड़ाका रंग पटाखा, आओ बन लो टोली, इस बार ‘बच्चन पांडे’ ला रहे हैं होली पे गोली।” 3.42 मिनट के ट्रेलर में कृति सैनन और अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, जैकलीन फर्नांडिस और संजय मिश्रा नजर आ रहे हैं।
‘बच्चन पांडे’ के ट्रेलर में गोलियां, खून खराबा और ह्यूमर से भरे सीन्स देखने को मिलते हैं। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में अरशद वारसी और कृति सेनन का भी अहम रोल है। वहीं संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी एक बार फिर दमदार रोल्स में नजर आने वाले हैं।
अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली ‘बच्चन पांडे’ को फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया गया है। ये फिल्म 18 मार्च, 2022 यानी होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साजिद नाडियाडवाला के साथ अक्षय कुमार की ये चौथी फिल्म है। ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों में पहले भी साथ में दोनों काम कर चुके हैं।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह ‘बच्चन पांडे’ के अलावा ‘ओह माय गॉड 2’, ‘रामसेतु’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘गोरखा’, ‘सेल्फी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसे कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह हाल में रिलीज हुई ओटीटी पर ‘अतरंगी रे’ में नजर आए थे जिसमें उनके साथ सारा अली खान और धनुष जैसे कलाकार दिखे थे।
इसे भी पढ़े Gangubai Kathiawadi Trailer: चेहरे पर रोब, चाल बेखौफ, गंगूबाई Alia Bhatt
1 thought on “Bachchhan Paandey से सामने आया Kriti Sanon का धमाकेदार Look”