Facebook Kaise Chalate Hai
Facebook Kaise Chalate Hai – फेसबुक को डिज़ाइन किया गया है मुख्य रूप से कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए. इसलिए इसके प्राइमरी यूजर्स स्टूडेंट्स ही हैं। तो चलिए अब कुछ बेसिक फीचर्स के बारे में जानते हैं। | Facebook Kaise Chalate Hai
1. इसमें आइडेंटिटी के लिए एक प्रोफाइल पिक्चर का Use होता है।
2. एक दूसरे के साथ जान पहचान बढ़ाने के लिए कांटेक्ट इनफार्मेशन और About You space होता है।
3. Wall – यह एक ऐसा जगह होती है जहाँ आपके फ्रेंड्स पब्लिक्ली कमैंट्स पोस्ट कर सकते हैं (एक digital bulletin board)
4. Status update – यह एक ऐसा टैब होता है जहाँ पर आप अपने Friends को अपने बारे में और आप क्या कर रहे हैं के बारे में बताते हैं।
5. News Feed – इसमें रेगुलरली इनफार्मेशन अपडेट होते रहते है आपके फ्रेंड्स के बारे में, ग्रुप्स जिन्हें आपने ज्वाइन किया है, ऍप्लिकेशन्स या फ्रेंड्स जिन्हें उन लोगों ने ऐड किया है, साथ में अगर किसी ने कुछ भी चेंज किया अपने प्रोफाइल्स में तब वो उस फीड में नज़र आता है।
6. यह एक ऐसा स्पेस है जिसका Use फोटोज और वीडियोस अपलोड करने के लिए किया जाता है।
लेकिन फेसबुक में ऐसे और भी कई फीचर्स हैं जिन्हें आप कहीं किसी दूसरे सोशल सॉफ्टवेयर साइट्स में देख नहीं सकते हैं, ये कस्टोमिज़ाबले भी होते हैं और इनमें आप जितना चाहें उतना एप्लीकेशन ऐड कर सकते हैं।
साथ में फेसबुक समय समय पर बहुत से ऐसे फीचर्स भी ऐड करता है जिनका Use आप अपने प्रोफाइल में आसानी से कर सकते हैं।
Facebook Kaise Chalate Hai
Facebook Account कैसे Delete करें
चलिए आज जानते हैं की आप फेसबुक Account कैसे Delete कर सकते हैं।
एक बार यदि आपने Facebook Account को Delete कर दिया मतलब की ये अकाउंट आपका हमेशा के Delete कर दिया जायेगा। फिर बाद में आप कोशिश करके भी उसे वापस नहीं ला पाएंगे, और न की उसे कभी Open कर सकेंगे।
वहीँ यदि आप फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करते हैं तब ये टेम्पररी डिलीट होता है, वहीँ इसे आप वापस से रिकवर कर सकते हैं।
यदि आपको सच में फेसबुक अकाउंट डिलीट करना है तब नीचे की इस लिंक पर क्लिक करें –
Delete My Account : – Delete facebook
एक बार आपने इस लिंक पर क्लिक कर दिया और deletion प्रक्रिया के लिए कन्फर्म कर दी, तब आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।
Facebook Account delete करने की प्रक्रिया : –
जब आप डिलीट वाले लिंक को प्रेस करते हैं, तब आपको अकाउंट पासवर्ड माँगा जाता है। वहीँ आपको ये जानकारी भी दी जाएगी की अगर 14 Days तक आपने अपनी ID को Log in नहीं किया तो आपका Account Permanently Delete हो जायेगा।
वहीँ अगर आप इस पर Ok पर Click करोगे तब तुरंत ही आपका Account बंद हो जायेगा। इसीलिए डिलीट करने से पहले एक बार लिंक को क्लिक करने से पहले अच्छी तरह से सोच समझ लें।
Note वहीँ अगर आपको लगता है कि आपने अपना Account किसी गलती से या फिर गुस्से में आकर डिलीट कर दिया है तो आप Account Delete करने के 14 Days के भीतर उसी ID/Password से log in कर, आपना Account वापस चालू कर सकते है।
Social Networking क्या है और इसके Types
सोशल नेटवर्किंग का मतलब होता है Social Media का Use कर दूसरे लोगों के साथ नेटवर्क स्थापित करना।
इसलिए सोशल सर्विसेज बहुत से सोशल सॉफ्टवेयर टूल्स का एडवांटेज लेते हैं ऐसे ऑनलाइन प्लेसेस क्रिएट करने के लिए जहाँ की पीपल एक दूसरे के साथ मीट कर सकें, एक दूसरे के साथ फोटोज और वीडियोस शेयर कर सकें, messages सेंड कर सकें, गेम्स प्ले कर सकें और ऐसे बहुत सी चीज़ें कर सकें जो की ज्यादातर लोगों को करना पसंद होता है।
विकिपीडिया ने सोशल नेटवर्क्स को मुख्य रूप से तीन प्राइमरी टाइप्स में बांटा हुआ है:
1. Sites जिसमें की केवल एक स्पेसिफिक केटेगरी डायरेक्टरी होती है। (जैसे की फॉर्मर क्लास्स्मेटिस)
2. Sites जिसमें की आप अपने फ्रेंड्स और फैंस के साथ कनेक्ट हो सकते हैं (जिसमें अक्सर कस्टोमिज़ाबले प्रोफाइल पेजेज का Use होता है)
3. Sites जो की एकदम से रैली करता है रेकमेंडेड सिस्टम्स पर जो की ट्रस्ट से लिंक्ड हों (जैसे की प्रोफेशनल नेटवर्किंग में होता है)
फेसबुक इसमें से दूसरे टाइप में आता है सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज के।
फेसबुक और नेटवर्किंग
फेसबुक एक ऐसी चीज़ हैं जिसका आप जैसे चाहे वैसा Use कर सकते हैं। मतलब की ये आपके लिए एक सीरियस प्रोफेशनल टूल बन सकता है, एक हसी मजाक करने का Place बन सकता है, एक एंटरटेनमेंट का स्थान भी बन सकता है, या दोनों का कॉम्बिनेशन भी बन सकता है।
Ultimately, इसमें आपके पास ही पूरा कण्ट्रोल होता है आप क्या अपने प्रोफाइल में ऐड करना चाहें और किसके साथ उसे शेयर करना चाहें।
फेसबुक एक बहुत ही बड़ा वैल्युएबल नेटवर्किंग टूल होता है – क्योंकि जैसे जैसे ज्यादा “adult-users” ज्वाइन होने लगे फेसबुक में, तब यहाँ एक पॉसिबिलिटी बनती है ऐसे दूसरे सिमिलर प्रोफेशनल्स के साथ कनेक्ट होने के लिए जिनका की आप जैसे ही इंटरेस्ट हो। इससे आप एक साथ और एक दूसरे की Help करके ऊँचा उठ सकते हैं।
इसके साथ फेसबुक एक बहुत यूजफुल रिसोर्स बन सकता है स्टाफ के लिए एक बड़े आर्गेनाइजेशन में। ऍप्लिकेशन्स जैसे की Events, फोटोज और वीडियोस के Help से नेटवर्क्स एक दूसरे के साथ ज्यादा सहजता से कम्यूनिकेट कर सकते हैं जो की ज्यादा आसान होता है ईमेल से।
बहुत से प्रोफेशनल और academic organizations भी प्रेजेंट होते हैं फेसबुक में और वो अलग अलग रोल अदा करते हैं फेसबुक में उनके टाइप्स के अनुसार। जहाँ कुछ केवल इंडिवीडुअल्स को टारगेट करते हैं वहीँ कुछ एक बड़े कम्युनिटी को टारगेट करते हैं, वहीँ कुछ लोकेशन स्पेसिफिक होते हैं तो कुछ इवेंट स्पेसिफिक होते हैं।
फेसबुक आपके नेटवर्किंग opportunities के अवेयरनेस को एक्सपैंड करने में Help करता है। जैसे ही कोई फेसबुक फ्रेंड्स ज्वाइन करता है ग्रुप्स को और डिक्लेअर करता है की वो उस आर्गेनाइजेशन के फैन हैं तब ऐसे करते हैं आपको फेसबुक न्यूज़ फीड के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त हो जायेगा।
इसके साथ आप चाहें तो उन लोगों और ग्रुप्स को सर्च कर सकते हैं जो की आपके जैसे ही इंटरेस्ट शेयर करते हैं।
Discussion Boards, Walls और ऐसे दूसरे ऍप्लिकेशन्स हैं फेसबुक में जो की आपको बहुत opportunity प्रदान करते हैं शेयर करने के लिए।
फेसबुक और फन
फेसबुक बहुत से अलग अलग Types के गेम्स, वीडियोस, लिंक्स, अप्प्स जैसे बहुत से फन चीज़ों से भरा हुआ है। ये बात तो मानना होगा की फेसबुक के सही माईने में सोशल नेचर के होने के कारण बहुत से ऍप्लिकेशन्स ज्यादा फन होते हैं जब उन्हें Friends के साथ Use किया जाता है।
अगर आपको कभी लगे की आपको जिस गेम को खेलने के लिए किसी Friend ने invite भेजा है तब आप इसे इग्नोर भी कर सकते हैं।
इससे आपका रिस्पांस आपके Friends के साथ शेयर नहीं किया जायेगा। सिमिलारली, आप उस सभी ऍप्लिकेशन्स को ब्लॉक भी कर सकते हैं जो की आपको पसदं नहीं हैं।
एक बात हमेशा याद रखें की फेसबुक का Use सभी लोगों के लिए अलग अलग होता है। जहाँ कुछ इसका Use नेटवर्किंग के लिए करते हैं वहीँ कुछ socializing के लिए तो कुछ academic के लिए use करते हैं।
कुछ तो केवल फन एक्टिविटीज के लिए करते हैं। इसलिए हमें सभी चोइसस की रेस्पेक्ट करनी चाहिए और खुद को जैसे ठीक लगे उसे वैसा Use करना चाहिए।
Facebook किसने बनाया है?
facebook को मार्क जुकरबर्ग ने बनाया है।
Facebook Company किस देश का है?
Facebook Company अमेरिका का है।
फेसबुक पर waving का मतलब क्या है?
फेसबुक में एक waving feature होता है। इसका Use किसी नए लोग से कन्वर्सेशन Start करने के लिए किया जाता है। इसमें एक यूजर दूसरे यूजर को मैसेंजर में वेव करता है मतलब की हाथ हिलाता है, ग्रीटिंग करने के लिए। ये एक ऐसा संकेत हैं की आप उनसे आगे बात करना चाहते हैं।
व्हाट्सप्प फेसबुक पर 1k का मतलब क्या होता है?
अगर मैं व्हाट्सप्प या फेसबुक की बात करूँ तब उसमें Use होने वाला 1k का मतलब होता है 1 हज़ार. अक्सर हम फेसबुक में किसी फोटोज में 1k लाइक्स देखते हैं इसका मतलब है की 1 हज़ार लोगों ने उस फोटो को लाइक किया है।
आज आप ने क्या सीखा ?
मुझे उम्मीद है की मैंने आप लोगों को Facebook Kaise Chalate hai के बारे में पूरी जानकारी दी और हम आशा करते है कि आप लोगों को Facebook कैसे चलाएं के बारे में समझ आ गया होगा।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी डॉब्टस हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप नीचे कमैंट्स लिख सकते हैं। आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़े Facebook Kya Hai