Facebook Kya Hai (What is Facebook in Hindi) शायद ही कोई ऐसा ऑनलाइन यूजर होगा जिसने की फेसबुक का Name पहले नहीं सुना हो।
हम में ज्यादा लोग कई वर्षों से फेसबुक Users हैं। लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जिनके लिए यह प्लेटफार्म बिल्कुल ही नया है और अपरिचित है। इसलिए ये जरुरी है की उन्हें Facebook Messenger Kya Hai, इसके Main Features Kya Hai के बारे में बताया जाये जिससे वो इसका सही रूप से Use कर सकें।
ये Facebook Kaise Kam Karta hai ये जानना बहुत जरुरी है। वैसे इसका आसान सा जवाब है इसकी वर्किंग बहुत ही सिंपल हैं जिसे कोई भी यूजर समझ सकता है। कोई भी यूजर जिसका Facebook account है वो voluntarily किसी भी यूजर के साथ कनेक्ट हो सकता है और उनके साथ कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया में यूजर के द्वारा “Friend request” भेजा जाता है और जिसे बाद में रिसीवर (recipient user) के द्वारा एक्सेप्ट किया जाता है। ये फ्रेंड रिक्वेस्ट एक इनविटेशन के तरह होता है। ये double-side feature होता है जो की सभी यूजर को ये opportunity प्रदान करता है जिससे वो चाहें तो फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर सकते हैं या नहीं ये उनपर निर्भर करता है।
Facebook Kya Hai Facebook शुरुवात से ही यह हर समय बढ़ता ही जा रहा है और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग ज्वाइन होते जा रहे हैं। इसके अलावा फेसबुक हमेशा अपनी mechanisms जैसे प्राइवेसी और कंटेंट मैनेजमेंट को इम्प्रूव ही कर रहे हैं जिससे users का एक्सपीरियंस अच्छा हो। अभी की बात करूँ तो फेसबुक के करीब 2.3 Billions से ज्यादा रजिस्टर्ड फेसबुक users हैं।
इतने ज्यादा यूजर्स में बढ़ोतरी का कारण फेसबुक का बढ़िया फीचर्स हैं और पेजेज भी हैं जो की निरंतर फेसबुक में क्वालिटी कंटेंट Upload कर रहे हैं। इसलिए आज मैंने सोचा की क्यों न आप लोगों को Facebook Kya Hai और Facebook Kaise Chalate Hai के बारे में पूरी जानकरी प्रदान करें जिससे सभी नए और पुराने यूजर्स को इससे थोडा सा सीखने को मिले। तो चलिए बिना समय ख़राब किये शुरू करते हैं।
Facebook Kya Hai – What is Facebook in Hindi
Facebook एक बहुत ही लोकप्रिय और Free Social Networking Website है। जो अपने registered users को अल्लॉव करता है प्रोफाइल्स क्रिएट करने के लिए, उनमें फोटोज और वीडियो अपलोड करने के लिए, messages send करने के लिए और अपने फ्रेंड्स, फैमिली और colleagues के साथ टच में रहने के लिए। ये साइट बिल्कुल ही फ्री होती है। Use करने के लिए, और ये करीब 37 डिफरेंट लैंग्वेजेज में उपलब्ध होता है।
Facebook की जानकारी हिंदी में
1. Marketplace – इसका use कर के members चाहें तो post, read और respond कर सकते हैं classified ads को।
2. Groups – इसका Use यह है कि members एक दूसरे के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं जो की कोई कॉमन interests share करते हैं। ऐसे ग्रुप्स में वो कॉमन interest के बारे में बातचीत कर सकते हैं। ये Groups या तो पब्लिक होते हैं या फिर प्राइवेट। पब्लिक में सभी ज्वाइन कर सकते हैं वहीँ प्राइवेट में केवल invite मिलने पर ही आप ज्वाइन कर सकते हैं।
3. Events – ये मेंबर्स को अल्लॉव करते हैं किसी इवेंट को publicize करने के लिए, invite करने के लिए गेस्ट्स को और ट्रैक करने के लिए की कौन इसमें अटेंड करने वाले हैं।
4. Pages – ये allow करते हैं मेंबर्स को क्रिएट और प्रमोट करने के लिए किसी एक पब्लिक पेज को जो की एक स्पेसिफिक टॉपिक के अराउंड में बिल्ड किया गया होता है।
5. Technology की Presence– इससे मेंबर्स ये देख सकते हैं की उनके कौन से कॉन्टेक्ट्स ऑनलाइन हैं जिनसे वो चैट कर सकते हैं। इसके साथ आप लाइव वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं जिसे की Facebook Live कहते हैं।
History of Facebook | Facebook का इतिहास – Facebook कब शुरू हुआ
Year 2004 में, Mark Zuckerberg, Dustin Moskovitz और Chris Hughes, जो की उस Time Harvard University के स्टूडेंट्स थे, उन्होंने तब एक वेब साइट की डिज़ाइन करी थी जिसका Use कर के स्टूडेंट्स एक दूसरे के touch में रह सकें, जहाँ वो अपने सभी फोटोज शेयर कर सकें और साथ ही नए लोगों से मुलाकात भी कर सकें।
उन्होंने इस वेबसाइट का Name thefacebook.com रखा था, और ये उस समय हार्वर्ड कैंपस में बहुत पॉपुलर भी हुआ था।
उन्होंने एक ऐसी वेबसाइट बनायीं थी जिसका main intention था की यूनिवर्सिटी में सभी नई स्टूडेंट्स की एक ऑनलाइन डायरेक्टरी बनायीं जाये। उस समय इस वेबसाइट की मेम्बरशिप केवल Harvard Students के पास ही था।
लेकिन बहुत ही कम समय में इसकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा हो गयी की दूसरे कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी इसमें इंक्लूड करना पड़ा। वहीँ 1 Year के अंदर फेसबुक के टोटल users की संख्या 1 million तक पहुँच गयी।
बाद में इसकी मेम्बरशिप सभी के लिए ओपन हो गयी जिनकी age 13 से ज्यादा है। Facebook’s Press Room के अनुसार, इस सोशल नेटवर्किंग साइट में लगभग 100 million से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
फेसबुक एक privately owned कंपनी हैं जिसका हेडक्वार्टर Palo Alto, California, USA में स्तिथ हैं। Mark Zuckerberg, जब उनकी age 24 थी और वो एक हार्वर्ड drop-out थे, तब उनकी ranked 785 थी Forbes के Magazine’s list में world’s billionaires के, तब उनकी net worth approximately थी $1.5 billion.
Facebook Messenger हिंदी में
अगर आपने अभी तक भी फेसबुक ज्वाइन नहीं किया है तब आपको जरुर थोडा सा अलग सा लग रहा होगा, क्योंकि वे अक्सर लाइक्स, पोस्ट्स, हैशटैग्स, updating स्टेटस जैसे शब्दों का Use करते होंगे। लेकिन दुखी होने की कोई बात नहीं है क्योंकि ऐसे बहुत से टर्म्स और phrases हैं जिनका Use ‘Language of Facebook’ में किया जाता है।
Warning: ये words starting में थोडा सा confusing हो सकता हैं लेकिन एक बार इसके बारे में जान कर आपको और तकलीफ नहीं होगी।
Status Update: ये टेक्स्ट बेस्ड पोस्ट्स होते हैं जो की यूजर के मूड को describe कर सकते हैं, साथ में विचार भी, या कोई दूसरी चीज़ भी आप अपने Frineds के साथ उन्हें शेयर कर सकते हैं।
Timeline: यह एक पेज की तरह होता है सभी प्रोफाइल में। यहाँ पर आप अपने इनफार्मेशन जैसे की आपके पिक्चर्स, बेसिक इनफार्मेशन जैसे की फेवरेट बुक्स, एंटरटेनमेंट शोज, सेलिब्रिटी इत्यादि शेयर कर सकते हैं।
News Feed: इसे आप सोच सकते हैं आपके स्टेटस और आपके Friends के timeline का कॉम्बिनेशन। न्यूज़ फीड आपको शो करते हैं updates आपके फ्रेंड्स के और जो भी रीसेंट पोस्ट्स होते हैं फेसबुक पेजेज या ग्रुप्स के जिन्हें आप फॉलो करते हैं। इसी जगह में आप अपना सबसे ज्यादा Time Spend करते हैं।
Like: अगर आपको कोई पोस्ट पसदं आया हो चाहे वो किसी फ्रेंड का हो, या किसी पेज का या कोई ग्रुप का, आप चाहें तो उस पोस्ट पर लाइक या dislike कर सकते हैं। इससे आप उन पोस्ट पर डायरेक्टली पहुँच सकते हैं।
Tag: इसमें आप अपने फ्रेंड्स को मार्क कर सकते हैं जो की आपको रिलेवेंट लगे किसी पिक्चर या स्टेटस के लिए जिन्हें आप अपने timeline में अपलोड करना चाहते हैं।
ये फिर अप्पेअर होते हैं आपके फ्रेंड्स के timeline में और साथ में उनके newsfeed में भी। इसके अलावा उन्हें एक नोटिफिकेशन भी मिलता है की उन्हें किसी ने टैग किया है। आप चाहें तो इन टैग्स को हटा भी सकते हैं या रख भी सकते हैं।
Notification: इन्हें आप फेसबुक अपडेट भी कह सकते हैं, जहाँ फेसबुक में आप किनके साथ इंटरैक्ट किया या कोई इवेंट्स और occasions में पार्टिसिपेट किया हैं इसके बारे में आपको पता चल जायेगा।
इसमें आप यदि कहीं पर रियेक्ट करें या किसी को कमेंट करें भी तब भी आपको नोटिफिकेशन मिल जाता है।
इसे भी पढ़े Instagram ID Account कैसे बनायें?
2 thoughts on “Facebook Kya Hai”