Gangubai Kathiawadi Trailer: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली Film गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का Trailer Release हो गया है। इस Film में Alia Bhatt की दमदार Acting नजर आने वाली है।
Gangubai Kathiawadi Trailer: चेहरे पर रोब, चाल बेखौफ, कमाठीपुरा के लोगों को न्याय दिलाने आ रही हैं गंगूबाई Alia Bhatt
Gangubai Kathaiwadi Trailer Out: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की Film गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का Fans बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। ये Film इसी Month Release होने जा रही है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के Direction में बनी Gangubai Kathiawadi का Trailer Release कर दिया गया है। Trailer में Alia Bhatt अपने धाकड़ अंदाज में नजर आ रही हैं। Alia Bhatt ने Film में Red Light Area कमाठीपुरा की Gangubai का रोल निभाया है। उनके साथ ही Film में Ajay Devgan Don के किरदार में नजर आए हैं।
Trailer की बात करें तो इसकी Starting Alia Bhatt के Speech देने जाने से होती है। जहां वह कागज से देखकर पढ़ना शुरू कर देती हैं मगर पहले शब्द के बाद ही वह उसे फाड़कर फेंक देती हैं। जिसके बाद वह अपनी कहानी सुनाती हैं। वह अपने संघर्ष के बारे में लोगो को बताती हैं। उसके बाद होती है Don Karim Lala (Ajay Devgn) की Entry. इसके बाद से शुरू हो जाती है Gangubai की समाज में इज्जत पाने की लड़ाई।
Trailer में Gangubai के अपने हक के लिए लड़ाई दिखाई गई है। gangubai यह ठान लेती हैं कि वह अपने बच्चों को शिक्षा का हक दिलवा कर ही रहेंगी। साथ ही समाज में इंसान की तरह जीने का हक लेकर ही रहेंगी। वह अपनी लड़ाई लड़ने के लिए राजनीति में आने की कोशिश करती हैं। वहीं उनके खिलाफ विजय राज (Vijay Raaz) जो उनको रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
आलिया की एक्टिंग है शानदार
Alia Bhatt Trailer में एक माफिया के किरदार में नजर आ रही हैं। इस पूरे trailer में Alia का दमदार किरदार दिख रहा है। Film में Gangubai का संघर्ष दिखाया है। जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। पूरे Trailer में Film alia के कंधों पर ही नजर आ रही है।
Gangubai काठियावाड़ी में Alia and Ajay के साथ Vijay Raaj भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। Trailer में Alia का दमदार किरदार देखने के बाद अब Fans को Film का बेसब्री से इंतजार है। Film में और क्या होने वाला है ये देखने की उनकी जिज्ञासा बढ़ गई है। ये Film 25 Febuary को Cinema में Release होने वाली है।
इसे भी पढ़े MS Dhoni Atharva First Look: महेन्द्र सिंह धोनी का महादेव जैसा अंदाज
2 thoughts on “Gangubai Kathiawadi Trailer: चेहरे पर रोब, चाल बेखौफ, गंगूबाई Alia Bhatt”