Gmail Ke Use Kya Hai | Email कैसे भेजें (How to send Email in Hindi)
Gmail Ke Use – Gmail Account Create कर लेने के बाद अब आप इसका Use Email Send करने के लिए कर सकते हैं। काफी लोगों को यह नहीं पता रहता की Email कैसे Send करते हैं? तो चलिए इसे सीख लेते हैं।
किसी भी Person को Email Send करने के लिए आपको सबसे पहले Compose पर Click करना है, अब जो New Window Open हुई है, उसमे To में जिसको Send करना है उसका Email Address and Subject में जिस Subject पर Send करना चाहते है उसे लिखें।
अब नीचे में जो कुछ भी Message Send करना है उसे Type करें। यहाँ पर आप Images और दूसरी Filles भी Attach कर सकते है। Message Type होने के बाद अब Send पर Click करें। इससे आपका Email उस Person तक पहुंच जायेगा, वो भी कुछ ही Seconds में।
Gmail के Options
1. Inbox
आपके Gmail Account में Log in करने के बाद सबसे पहले आपको Inbox का Option मिलेगा। इनबॉक्स में आपके सारे आये हुए Mail रहते हैं। नए आये हुए Mail को आप इसी में देख सकते हैं। जब तक आप इन्हें खुद Delete नहीं कर देते तब तक वे सब वही Save रहते हैं।
2. Starred
अगर किसी मेल में आपको कुछ खासियत नज़र आ रही है या तो वो आपके लिए इम्पोर्टेन्ट है तो मेल में Star को Click कर के आप उसे यहाँ पर Save कर सकते हैं। ऐसा करने से जब आप कुछ इमेल्स को Delete कर रहे होंगे तो यह आपको याद दिलाएगा की इसे Delete नहीं करना है।
3. Sent Mail
सेन्ट मेल में आपके सभी Send किये गए इमेल्स होते हैं। अपने कभी भी किसी को भी ईमेल Send होगा तो वो सारे Emails यहाँ Save रहते हैं। अगर बाद में कभी आपको देखना होगा कि मैने क्या मेल Send किया था? तो उसे आप यहाँ देख सकते हैं।
4. Drafts
कभी कभी हम मेल को Compose ,Type सब कर देते हैं लेकिन उसे Send नही करते हैं। ऐसे ही छोड़ देते हैं या अचानक कंप्यूटर Close हो जाता है, तो वो मेल यहाँ आ कर Save हो जाता है। इसका Benifit यह है कि आपने जहाँ पर उसे छोड़ा था वही से Start कर सकते हैं।
5. All Mail
सभी Send किये गए और प्राप्त किये गए सभी Mails आपको यहाँ मिल जायेंगे। चाहे वो प्राइमरी के हों या सोशल के हों या प्रोमोशंस के हो सभी Mail को आप यहाँ पर देख सकते हैं। यहीं से किसी भी मेल को डिलीट भी कर सकते हैं।
6. Search
अगर आपके पास बहुत सारे Mail हो गए हैं और आपको किसी Important Mail को Search करने में दिक्कत हो रही है तो आप Search की Help ले सकते हैं। उस Mail से Related कोई भी Word Search करने से वह Mail आपको मिल जाएगा।
7. Trash
जितने भी मेल आपने डिलीट किये हैं वो सभी यहाँ दिखेंगे। अगर आपने कोई मेल गलती से डिलीट कर दिया तो आप यहाँ आ कर उस मेल को रिकवर कर सकते हैं। लेकिन अगर यहाँ से भी अपने कोई Mail Delete कर दिया है तो वो हमेशा के लिए Delete हो जायेगा। इसीलिए यहाँ से Delete करते समय एक बार सभी Mail के Title को जरुर देखें।
8. Settings
अगर आप Setting में कुछ Changes करना चाहते हैं या किसी अन्य जीमेल अकाउंट को Add करना चाहते हैं तो यहाँ आकर कर सकते हैं। सेटिंग्स में आने के बाद आप उसके Interface को भी Change कर सकते हैं।
1) इसका सबसे बड़ा Use अगर आपके पास जीमेल ID है तो आप इस Free Mail सुविधा का benifit कही भी, कभी भी उठा सकते है।
2) प्ले स्टोर में Log In कर के किसी भी App का Use कर सकते हैं तथा Books और Movies भी देख सकते है।
3) Gmail Account का Use कर के आप Youtube में Videos देख सकते हैं, साथ ही अगर एक यूट्यूब Channel बना कर तथा Videos Upload करते है, और आपके सब्सक्राइबर्स ज्यादा हो जाये हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
4) किसी भी जॉब अप्लाई के लिए आपसे आपका Mail Address माँगा जाता है, ताकि उससे Related सूचना आप तक तुरंत पहुंचाया जा सके। आजकल तो Job Apply के लिए Gmail Address अनिवार्य हो गया है। इसलिए यह बहुत ही Useful है।
5) अगर किसी Person को आप अपना Phone Number नहीं देना चाहते हैं तो उसकी जगह आप आपका Gmail Address दे सकते हैं। इससे आपका Number उसके पास नहीं जायेगा और वो Email Send करके आपसे Contect कर सकता है।
6) जीमेल अकाउंट होने के बाद आप गूगल मीट का Use कर सकते हैं और Videos Configration का Benefit उठा सकते हैं।
Conclusion
हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह Article Gmail Ke Use Kya Hai अच्छे से समझ में आ गया होगा, और आप Gmail Ke Use Kya Hai सीख गए होंगे। आपके मन में Article से Related कोई सवाल या कोई सुझाव है, तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं Article पसंद आये तो Social Sites और Friends के साथ शेयर जरुर करें।
इसे भी पढ़े Facebook Kaise Chalate Hai | फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें
Related
1 thought on “Gmail Ke Use Kya Hai (Uses of Gmail in Hindi)”