अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Instagram id Account कैसे बनायें?
Instagram ID – आजकल ऑनलाइन इंटरनेट पर इंस्टाग्राम का Use बढता जा रहा हैं। सभी लोग Mobile में इंस्टाग्राम अप्प का यूज़ करते हैं। उस पर फोटो, इमेज, वीडियो डालते हैं। साथ ही साथ फ्रेंड्स से चैट कर सकते हैं। फोटोज पर लाइक्स, कमेंट्स किया जाता हैं। इसमें फ्रेंड रिक्वेस्ट को फॉलो करते हैं।
जो किसी को फॉलो करने पर ही रिक्वेस्ट जाती हैं। जब सामने वाला फॉलो बैक कर लेता हैं। तभी आप दोनों एक दूसरे से जुड़ सकते हैं।
इस Instagram में सिर्फ फोटो और वीडियो ही शेयर कर सकते हैं। विडियो 60 सेकंड तक ही अपलोड होती हैं। जैसे WhatsApp Status 30 सेकंड की होती हैं। आने वाले future में कम ज्यादा कर सकती हैं। फ़िलहाल इंस्टाग्राम पर Maximum Video Size Limit 60 Second(1 Minutes) हैं। और भी कई ऐसे Details के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी। अभी Instagram पर ID बनाने का Process बताएँगे।
Instagram ID Kaise Banaye?
एंड्राइड फ़ोन में इंस्टाग्राम कैसे चलायें? मोबाइल से Instagram ID कैसे बनाते हैं? यह सवाल आपके मन में हैं? पूरे देश में अलग-अलग सोशल मीडिया आते रहते हैं। जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter, TakaTak होते हैं। इनके अलावा Pinterest, Wechat, Skype, Snapchat जैसे और भी बहुत होते हैं। इंस्टाग्राम इमेज और वीडियो शेयर करने में सबसे ज्यादा populer App हैं. चलिए इस पर Id बनाना सिख लेते हैं-
Instagram Account Kya Hai?
इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह ही सोशल मीडिया अप्प है। जो Other Apps की तरह ही काम आता है। Instagram को अब Facebook Company ने खरीद लिया है। इसलिए इस पर Account बनाने के लिए फेसबुक से Connect करके या मोबाइल नंबर और ईमेल id से भी अकाउंट बनाया जा सकता है।
Instagram Account Kaise Banaye? | Create ID in Hindi
Instagram पर Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम अप्प को Install करना होगा।
एप्प इनस्टॉल करने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी नीचे स्टेप बय स्टेप बताई गई है।
Step-1
App इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहले इंस्टाग्राम App को ओपन करें।
Step-2
इंस्टाग्राम को Open करने के बाद आपके सामने 2 Option दिखाई देंगे।
अगर आप फेसबुक से कनेक्ट करके इंस्टाग्राम को चलाना चाहते हैं। तो आप Facebook वाले Option पर Click करे। अगर फेसबुक नहीं है तो ईमेल id या फ़ोन नंबर नीचे Option पर Click करके Instagram Account बना सकते हैं। यहां नीचे वाले Option को Select किया है। जैसे नीचे Images भी देख सकते है।
अगर आप फेसबुक से कनेक्ट करके इंस्टाग्राम को चलाना चाहते हैं। तो आप फेसबुक वाले Option पर click करे। अगर फेसबुक नहीं है तो ईमेल id या फ़ोन नंबर नीचे Option पर click करके Instagram Account बना सकते हैं। यहां नीचे वाले Option को Select किया है। जैसे नीचे Image भी देख सकते है।

Step-3
अब यहां अपना मोबाइल नंबर Fill करे। और Next Button पर Click करे।

Step-4
इसके बाद अपना Name And Password Fill करे। और Continue Button पर Click करे।

Step-5
अब अपनी Date of Birth Select करे। और Next Button पर Click करे।
Step-6
अब यहां अपनी Profile Photo लगाने के लिए ऐड आ फोटो पर Click करे। और कोई भी अपनी Photo Select करे। और Next Button पर Click करे।

Step-7
अब आप जिन्हें फॉलो करना चाहते हो उन्हें फॉलो करे। इसके बाद ऊपर Right Side में Tick के निशान पर Click करे।
इस प्रकार आपकी Instagram id बन जाएगी। इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाते हैं?
इस प्रकार आप अपने Mobile या Computer से भी Instagram ID बना सकते हैं। Instagram पर ID कैसे बनायें? How to create Instagram Account in Hindi? इसकी जानकारी कैसी लगी? अगर आपको इंस्टाग्राम से रिलेटेड कोई सवाल हैं, तो नीचे Comment करके जरुर पूछें। अच्छा लगा तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़े Instagram Kya Hai और कैसे चलाते है?
2 thoughts on “Instagram ID Account कैसे बनायें?”