Instagram Kya Hai – अभी के समय में शायद ही ऐसा कोई लड़की या लड़का होगा जिसे ये नहीं पता की Instagram Kya Hai. ये बात अलग है कि उनको ये नहीं पता होगा की ये काम कैसे करता है।
Instagram का नाम सुनते हैं सब के मन में सेलिब्रिटीज के फोटोज सामने आते हैं। उनका रहन सहन, पहनावा, लाइफस्टाइल के अपडेट वो निरंतर ही इंस्टाग्राम में अपलोड करते रहते हैं। एक तरह से देखा जाये जो अगर बात फोटो सोशल मीडिया की हो तब उसमें इंस्टाग्राम सबसे आगे है।
ये केवल सेलिब्रिटीज ही नहीं आजकल पॉलिटिशंस भी इसका अच्छा खासा Use कर रहे हैं उनके इलेक्शन के प्रचार प्रसार के लिए।
आप सभी भी इंस्टाग्राम का Use तो जरुर कर रहे होंगे इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी रखें जैसे की इसे कब बनाया गया था, Instagram पर Like Kaise Badhaye, कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने आयें, इंस्टाग्राम स्टोरीज क्या है जैसे बहुत सारे सवालों के विषय में अगर आपको सही जानकारी प्राप्त करनी है तब आपको यह आर्टिकल Instagram Kya Hai जरुर पढ़ना चाहिए।
मैंने पूरी कोशिश की है आपको सबसे बेहतर इनफार्मेशन प्रदान करने के लिए और हम ये यकीन ये कह सकते है कि अगर आपने इनका सभी रूप से इम्प्लीमेंट किया है तब आप जरुर ही इंस्टाग्राम में बहुत ही जल्द अपने Friends की तुलना में ज्यादा फेमस हो सकते हैं।
इन्ही सब बातो को सामने रखते हुए मैंने सोचा कि क्यों न आप लोगों को Instagram Kya Hai के विषय में ऐसी जानकारी दी जाये जिसे शायद आप नहीं जानते हैं इससे आपके सभी सवाल के जवाब आपको आर्टिकल के ख़त्म होते होते मिल जायेंगे। तो फिर बिना देर किये आइये इसे शुरू करते हैं।
इंस्टाग्राम क्या है – What is Instagram in Hindi
इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया app है जिसे की Year 2010 में लॉन्च किया गया था। इसे बनाने वाले हैं Kevin Systrom and Mike Krieger. जिन्होंने इसे डिज़ाइन किया और लोगों के सामने लाया Use के लिए। बाद में इसकी बढती पॉपुलैरिटी को देखकर फेसबुक ने इसे सन 2012 में पूरी तरह से खरीद लिया।
इस App का मुख्य उद्देश्य था users को encourage करना फोटोज लेने के लिए, उसमें फ़िल्टर ऐड करके और एक अच्छा सा कैप्शन लिख कर, उसे अपने अकाउंट में पोस्ट करें।
ऐसा करने से जितने भी फ्रेंड्स या फोल्लोवेर्स आपके Instagram profile में होते हैं उन्हें इसके विषय में नोटिफिकेशन चला जाता है। जिसे वो चाहें तो लाइक कर सकते हैं। ज्यादा लाइक्स होने पर वो पोस्ट ज्यादा समय तक Top में ही रहता है।
यदि हम पहले के इंस्टाग्राम को अभी के इंस्टाग्राम से तुलना करें तब हम पाएंगे की पहले का इंस्टाग्राम बहुत ही सिंपल होता था, ज्यादा फीचर्स नहीं होते थे।
वहीँ अभी के इंस्टाग्राम में आपको बहुत से ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो की पहले नहीं हुआ करते थे, साथ में आपको ज्यादा फिल्टर्स इत्यादि भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा अब वीडियोस भी आप Post कर सकते हैं लेकिन इसकी भी एक लिमिटेशन होती है।
Instagram Kaise Use Karte Hai
जैसे ही आप इंस्टाग्राम अकाउंट को सेट अप कर लें और अपने प्रोफाइल को सेट अप कर लें, तब फिर आप कुछ फेवरेट सेलिब्रिटीज, BFFs, co-workers को फॉलो कर सकते हैं। आप अपने प्रोफाइल पर नंबर ऑफ़ फोल्लोवेर्स को देख सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं तब आप अपना प्रोफाइल प्राइवेट भी रख सकते हैं। जिसका मतलब की लोग आपको पहले रिक्वेस्ट भेजेंगे फॉलो करने के लिए और आपके approve करने के बाद ही वो आपके कंटेंट देख सकते हैं।
इस बात का ध्यान दें की अगर आपका प्रोफाइल प्राइवेट है तब आपके द्वारा किये गए hashtagged शो अप नहीं करेंगे ट्रेंडिंग/ पब्लिक पेज में, चाहे आपके कितनी भी लाइक्स क्यूँ न हो।
अगर मैं लाइक्स की बात करूँ तब ये वही होता है जब लोग आपके पोस्ट को डबल – टैप करते हैं – एक रेड हार्ट का symbol फोटो पर अप्पेअर होने लगेगा, और एक लाइक – काउंट पिक्चर के नीचे दिखने लगेगा जिससे ये पता चलेगा की आपके पोस्ट को लोग कितना चाहते हैं। वही वीडियोस में अब ‘likes’ विज़िबल नहीं होते हैं, बल्कि इसमें अब व्यू काउंट दिखते हैं।
आप किसी के पोस्ट में कमेंट कर सकते हैं अगर उन्होंने अपने कमेंट सिस्टम को टर्न ऑफ नहीं किया है तब आप भी चाहें तो अपने पोस्ट पर कमैंट्स को टर्न ऑन या टर्न ऑफ कर सकते हैं।
इसके साथ उन्हें शेयर कर सकते हैं और सेंड भी कर सकते हैं एक स्पेसिफिक पोस्ट को किसी एक फ्रेंड को डायरेक्ट मैसेज में, या टैग और सेव भी कर सकते हैं एक पोस्ट को उसे बाद में देखने के लिए।
इंस्टाग्राम के लिए बेस्ट एडवाइस क्या है?
आपको फॉलो उन लोगों को करना चाहिए जिन्हें आप पसंद करते हैं और जिनके कंटेंट को आप लाइक्स करते हैं। साथ में अगर आपको कोई और पसंद नहीं आ रहा है तब आप उसे बेझिजक होकर अनफॉलो कर सकते हैं, लेकिन ये मत सोचिये की वो भी आपको अनफॉलो कर देगा।
यदि आपको उनकी कंटेंट पसंद नहीं है तब उन्हें फॉलो न करें। साथ में इंस्टाग्राम हमेशा कुछ न कुछ नया लाता रहता है यूज़र की सुविधा के लिए।
आज आपने क्या सिखा?
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Instagram Kya Hai (What is Instagram in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी है। और हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को Instagram Kya Hai के बारे में समझ आ गया होगा।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी question हैं या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप हमे नीचे कमैंट्स लिख सकते हैं।
आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको मेरी यह पोस्ट Instagram Kya Hai हिंदी में अच्छी लगी हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस Article को सोशल नेटवर्क्स जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम इत्यादि पर शेयर कीजिये।
धन्यवाद!
इसे भी पढ़े Instagram Reels Download kaise kare | How to Download Instagram Reels
इसे भी पढ़े Take a Break | Instagram की लत छुड़ाने वाला फीचर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
3 thoughts on “Instagram Kya Hai और कैसे चलाते है?”